संदेश

सितंबर, 2016 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

धानुक एक विर कोम है

चित्र
धानुक जाती प्राचिन काल मे एक वीर कोम थी, जिसका कार्य सेना में धनुष बाण चलाना अपनी अजीविका चलाना था। इसे जाति विशेष से संबोधित नहीं किया जाता था, बल्कि एक समूह विशेष को जिसे धानुक आदि नाम से सम्बोधित किया जाता था। धानुक जाति का उल्लेख कई जगह किया गया है। जैसे महाकवि मलिक मोहम्मद जायसी ने अपनी पुस्तक पद्मावत में निम्न प्रकार उल्लेख किया है- गढ़ तस सवा जो चहिमा सोई, बरसि बीस लाहि खाग न होई बाके चाहि बाके सुठि कीन्हा, ओ सब कोट चित्र की लिन्हा खंड खंड चौखंडी सवारी, धरी विरन्या गौलक की नारी ढाबही ढाब लीन्ते गट बांटी, बीच न रहा जो संचारे चाटी बैठे धानुक के कंगुरा कंगुरा, पहुमनि न अटा अंगरूध अंगरा। आ बाधे गढ़ि गढ़ि मतवारे, काटे छाती हाति जिन घोर बिच-बिच बिजस बने चहुँकारी, बाजे तबला ढोल और भेरी महाकवि का कथन है कि किले के प्रत्येक कंगूरे पर वीर धनुर्धर बैठे हैं और किले की रक्षा का भार उन्हीं पर है। उनके बाणों की जब वर्षा होती है तो हाथी भी गिर जाते हैं।

धानुक समाज कि सफल मिटिंग (महथा,लदनीया,मधुबनी)

चित्र
जय धानुक समाज  आज दिनांक 13 सितम्बर 2016 को देवनन्दन मंडल के अध्यक्षता मे ग्राम महथा (मधूबनी) धानुक समाज का एक मिंटिंग हूवा जिसमे निम्नलिखीत बातो समाज के बिच खूल कर बिचार बिमर्स हूवा:- 1.आ0 भा0 धा0 महासंघ कि बिसतार रूप से समाज को जानकारि 2.समाजीक एक्ता का महत्व कि जानकारी का अर्दान प्रदान हूवा । साथ हि एक पोजीटिव बात देखने और सूनने को मिला वह भी अशिक्षीत बुजूर्ग वर्ग के माध्यम से, कि हम आर्थीक रूप से कमजोर है इसके लीए हमलो प्रतेक घर से पर महिने कूछ रासि जमा करें ताकि समैय आने पर हम महथा धानुक समाज के हर कार्यक्रम चाहे व शहिद के शहादत समारोह हो या राजनेतीक क्रर्यक्रम उसमे पुर्ण रूप से भाग लें सके । मै आज पहिली बार समाज के बिच संस्था के वर से इस मिटिंग को संचालीत करते हूवे बहूत सौभआग्यसाली मैहशुस कर रहा हू और आज हमे बहूत होसला प्राप्त हूवा है अपने जन्म भूमि से, आगे इसि प्रकार का संचाल पूरे प्रखण्ड मे करने को इक्छुक हू आप सभी से अनुरोध है हमारा साथ दे अपने परिवार जनो से संर्पक करावे ।

धानुक समाज के टाइटल

चित्र
धानूक एक राष्ट्रीय जाती है, जों सम्पूर्ण भारतवर्ष में अथवा नेपाल , में पायी जाती हैं , यह जाती बिभिन्न प्रदेशों मे बिभिन्न नामो बिभिन्न उपजातीयों बिभिन्न गोत्रों अथवा अलग अलग टाईटलों से इस्थीत हैं। जैसे:- धानुक, धानक, धनूका, धनिक, धनवार,धेनक, धनुर, धनकया, धनेधर, धनूधारि, धनुष, क्षत्रीय, धानूष, धनुराया, धाकड़ा, धनूवंशी,धनवन्त, धनन्जय, धनकड, धानड़, धकडे, धांची, कठ, कठेरिया, कैठिया, कथेरिया, कोरी, गोरवी, जुलाहे, वसोड, वर्गी, बरार, वंशकार, वास्को, साइस, वावन, मंडल, मेहता, महतो, पटेल, महाशय, पंडवी, तलवी, रावत, राउत, हजारी, लकरीहा, भूसेली, आदी नामो से जानै जाते हैं। आसल मे व धानुक/धनक हि हैं। आप सभी भाईयों से अनूरोध है कि इस मैसज को इतना सैर करें कि एक एक धानूक भाई तक पंहूच जाए, धानूक समाज को एकत्रीत करने मे हमारा मदत करें?????