संदेश

Saheed ramphal Mandal लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जो समाज एक #हैशटैग ट्रेंड नहीं करा सकता, उनसे एकता की क्या उम्मीद?

चित्र
जो समाज एक #हैशटैग ट्रेंड नहीं करा सकता, उनसे एकता की क्या उम्मीद? कुछ वर्ष पूर्व हमने सोशल मीडिया पर एक मुहिम शुरू की थी – #शहीद_रामफल_मंडल जी को पहचान दिलाने की। लेकिन दुख की बात यह रही कि इस मुहिम को हमने नहीं, समाज के ही कुछ लोगों ने "शशिधर और बिरेंद्र धानुक की निजी पहल" मान लिया। विशेषकर समाज के ही कुछ गुटबाज धानुकों ने इस पहल में भाग नहीं लिया, और एक जरूरी कोशिश असफल रह गई। अब समय बदल चुका है। सोशल मीडिया की ताकत असीमित है। आज अगर कोई हैशटैग ट्रेंड में आ जाए, तो नेता से लेकर अभिनेता, मीडिया से लेकर सरकार तक सब उसे नोटिस करते हैं। कई बार मजबूरी में उन्हें उस मुद्दे पर बोलना भी पड़ता है। आइए, इस अगस्त में एक बार फिर कोशिश करें। #शहीद_रामफल_मंडल को ट्विटर (अब एक्स) पर ट्रेंड कराएं। उनकी शहादत को वो राष्ट्रीय सम्मान दिलाएं, जिसके वे हकदार हैं। सोशल मीडिया की ताकत के कुछ सच्चे उदाहरण: 1. हाथरस कांड (2020): एक दलित युवती के साथ गैंगरेप और उसकी हत्या को प्रशासन ने दबाने की पूरी कोशिश की, लेकिन सोशल मीडिया पर जब हैशटैग #JusticeForManisha ट्रेंड करने लगा, तो देश भर म...

चलो पटना धानुक समाज

चित्र
अखिल भारतीये धानूक उत्थान महा संध बिहार प्रदेश 23 अगस्त अमर शहीद रामफल मंडल जी के शहादत दिवस मनाया जा रहा है मै आपने सभी धानूक भाइयो से अपील करता हूँ की आप सब 23 अगस्त को पटना पहुचे और इस कार्य करम को सफल बनायें  सम्भवतः भारतीय नृत्य कला मंदिर, फ्रेजर रोड, रेडियो स्टेशन के नज़दीक । आप सभी सादर आमंत्रित है शहिद रामफल मंडल जी का जन्म 6 अगस्त 1924 ई0 को बिहार,सीतामढी जिला के बाजापट्टी प्रखण्ड के मधुरापुर (धानुक टोला) मे हुवा था। इनके पिताजी का नाम गोखुल मंडल तथा माताजी का नाम गरबी देवी था। रामफल मंडल जी अपने चार भाईयों में तीसरे स्थान पर थे। कृषी कार्य, पशुपालन तथा पशुवों की खरिदि बिक्रि परिवार के आय के प्रमूख स्रोत थे। रामफल मंडल जी अपने इलाके के नामि-गिरामी पहलवा थे। 16वर्ष के आयु में रून्नीसैदपूर प्रखण्ड के गंगवारा में अमिन मंडल की पुत्री जगपतिया देवी के साथ इनका विवाह हुवा। उस समैय हमारे देश विदेशी सासन के अधीन था और चारों तरफ अंग्रेजी सासन का जोर-जुल्म, शोषन, अत्याचार, और आतंक चरम पर था। हिन्दुस्तानी आवाम और मातुभुमी को विदेशी हुकुमत से मुक्त कराने का प्रण कर चुके रामफल म...