जिंदगी कि हद, रोटी-कपड़ा-मकान पर है। पर हमारे लालच की हद, सातवें आसमान पर है पक्षी की है उतनी दुनिया, वो जितनी ऊंची उड़ान पर है मेरा खुदा जमीन पर है, उसका तो आसमान पर है
नेता का मतलब है समाज का नेतृत्व करने वाला मार्गदर्शक ऐसा मार्गदर्शक जिसे समाज की सारी समस्याओं का सही जानकारी हो इतना ही नहीं बल्कि उन समस्याओं का हल करने की भी क्षमता हो जिसमें यह गुण हैं,वह समाज और देश का सही दिशा दे सकता है। जिस देश या समाज में ऐसा नेता होंगे वह देश समाज हमेशा तरक्की करेगा, जिस देश या समाज में ऐसा नेताओं कि अभावों होंगे,वह देश या समाज समस्याओं से घिरा रहेगा। JOIN MY YOUTUBE CHANNEL ऐसा नहीं है कि हमारे समाज में बुद्धिजीवी लोगों की कमी है बस कमी है एक सच्चे ईमानदार समाज प्रेम देश प्रेम करने वाले सच्चे लीडर का जो आज तक धानुक समाज को नहीं मिला। इसलिए समाज अनेक समस्याओं से गिरा हुआ है। समाज का मार्गदर्शन करना एक गुरु की जिम्मेदारी है, जिसे हर कोई नहीं निभा सकता प्राचीन काल में गुरु की भूमिका पुरोहित लोग निभाते थे ज्ञान का प्रसार करना और राजतंत्र की गहरी रुचि रखते थे और वो पद और प्रतिष्ठा से हमेशा दूर रहते थे। आज का सामाजिक दृश्य कुछ अलग ही है लोग पद और प्रतिष्ठा के लिए किसी हद तक जा सकता है। चाणक्य की नीति सभी जानते हैं गुरु रामदास,शिवाजी महा